अतिक्रमण हटाओं अभियान, फ्लाई ओव्हर के नीचे, पुराना बस स्टैण्ड चौक से भगत सिंह चौक तक हुआ हटाव ……

राजनांदगांव 12 जुलाई। नगर निगम, जिला प्रशासन व यातायात की टीम शहर को व्यवस्थित एवं अतिक्रमण मुक्त करने अभियान चला रही है। अभियान के तहत् आज प्रशासन की अतिक्रमण हटाओं टीम फ्लाई ओव्हर के नीचे पुराना बस स्टैण्ड चौक से भगत सिंह चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किए। कार्यवाही के दौरान निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा उपस्थित रहकर टीम का उत्साहवर्धन कर ठेला खोमचा वालों को स्वयं हटाने समझाईस दिए।

शहर में सुगम आवागमन एवं अतिक्रमण मुक्त करने प्रशासन की टीम जिलाधीश डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर बाजार क्षेत्र के दुकानों का सामान बाहर रखने पर उसे दुकान के अंदर रखने तथा दुकान के बाहर लगे शेड हटाने समझाईस दिए थे। समझाईस उपरांत गुड़ाखु लाईन, जूनी हटरी से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई और आज फ्लाई ओव्हर के नीचे पुराना बस स्टैण्ड चौक से भगत सिंह चौक तक दुकान तथा ठेला खोमचा हटाया गया। उक्त स्थल से अतिक्रमण हटाने पूर्व में भी समझाईस उपरांत कार्यवाही की गई थी। किन्तु पुनः अतिक्रमण होने पर आज निगम प्रशासन तथा यातायात की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। कुछ दुकानदारों के द्वारा निगम की बिना अनुमति के 8 विद्युत मीटर लगाया गया था, जिसे जप्त किया गया है। साथ ही फ्लाई ओव्हर में बेतरतीब खड़े वाहन को भी यातायात की टीम ने हटाने की कार्यवाही की। इसी प्रकार फ्लाई ओव्हर के नीचे निवासरत् परिवारों को पुराना रेस्ट हाऊस रोड स्थित रैन बसेरा में रहने समझाईस दी गई। रैन बसेरा में रहने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त कर ली गई है।

कार्यवाही के संबंध में निगम आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि फ्लाई ओव्हर को साफ सुथरा व व्यवस्थित रखने तथा सुनियोजित पार्किंग के लिए अनाधिकृत खडे वाहन तथा ठेला आदि हटाने अपील की गई थी तथा हटाने की कार्यवाही भी की गई थी। पुनः अतिक्रमण होने पर आज नगर निगम एवं यातायात की संयुक्त टीम गाडी एवं ठेला आदि हटाने की कार्यवाही कि गई। उन्होने बताया कि आज प्रथम दिन पुराना बस स्टैण्ड चौक से भगत सिंह चौक तक हटाया गया, सोमवार को भगत सिंह चौक से आगे हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अपील करते हुए कहा है कि जिन लोगों की वाहने फ्लाई ओव्हर के नीचे खडी है और जिनके द्वारा अनाधिकृत रूप से ठेला खोमचा व अन्य समान रखा गया है, वे कृपया स्वयं हटा ले, ताकि फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ सुथरा तथा व्यवस्थित रखकर पार्किंग एवं अन्य सुविधा दी जा सके।

Advertisement Carousel
>