कम्प्यूटर सेट चोरी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल…

राजनांदगांव। शासकीय कार्यालय कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं औषधालय से अज्ञात चोर द्वारा 03 नग नए कम्प्यूटर व 01 नग प्रिंटर कुल अनुमानित कीमती 4,83,862 रूपये को चोरी कर ले जाना बताया। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में अप00 301/2025 धारा 331(4),305 (ए), 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व मे थाना कोतवाली एवं सायबर सेल राजनांदगांव पुलिस के सयुक्त रूप से टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी0सी0टी0व्ही0 कैमरे के फुटेज को खंगाला गया, फुटेज में मिले क्लु के आधार पर आरोपी (1) राजेन्द्र राजपूत पिता स्व0 भगत सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष साकिन ब्राम्हणपारा लकड़ी टाल के पीछे वार्ड 38 राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (2) गणेश राजपूत उर्फ गोलू पिता गोपी राजपूत उम्र 37 वर्ष साकिन सिनेमा लाईन कृष्णा टाकीज वार्ड क0 24 राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर कम्प्युटर सेट व प्रिंटर को चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपियों के कब्जे से 03 नग नये कम्प्यूटर व 01 नग प्रिंटर कुल अनुमानित कीमती 4,83,862 रूपये को जप्त कर आरोपियों के खिलॉफ प्रर्याप्त अपराध सिद्ध सबूत पाये जाने से आज 21.06 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, उप निरीक्षक बलदाऊ चंद्राकर, प्र0आर0 शम्भूनाथ द्विवेदी, आरक्षक रामेश्वर सिंह हिरवानी, तथा सायबर सेल राजनांदगांव स्टॉफ के प्र0आर0 बसंत राव, अमित शुक्ला, आरक्षक परिवेश वर्मा, हरिश ठाकुर, अमित सोनी, अविनाश झा, प्रख्यात जैन एवं थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।