पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेता एवं स्थाई गारंटीयों पर की गई कार्रवाई

अवैध शराब बिक्री करने वालो पर कार्यवाही

⁕ 17280 एमएल देशी मदिरा प्लेन शराब व बिक्री रकम 810 रूपये जप्त

⁕ 01 स्थायी वारंटी को किया गया न्यायालय पेश।

राजनांदगांव 29 मई । चिखली पुलिस चौकी द्वारा अभियान चला कर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे लोगों पर नकेल कसने कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही एक स्थायी वारंटी को गरफ्तार किया गया है।

पुलिस मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो, के विरूद्ध अभियान चलाए जा रहे है। अभियान कार्यवाही मे दिनांक 27 मई को मुखबीर सूचना के आधार पर अलग अलग जगहो पर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही अंतर्गत परेवाडीह तुमड़ीलेवा चौक मे आरोपी ओमप्रकाश साहू पिता श्रीराम साहू उम्र 21 साल साकिन शीतला मंदिर के पास वार्ड नं. 5 ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 एवं अविनाश मेश्राम पिता पपिया मेश्राम उम्र 20 साल साकिन देशमुख चौक वार्ड नं. 05 ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ.ग. के कब्जे से 78 पौवा युनिक देशी मदिरा प्लेन शीलबंद कीमती 6240 रूपये व बिक्री रकम 330 रूपये जप्त आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। साथ ही भेड़ीकला गौठान के पास आरोपी नोहर नेताम पिता स्व0 मयाराम नेताम उम्र 30 साल साकिन भेड़ीकला ट्रांसफारमर पारा ओपी चिखली के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1440 रूपये व बिक्री रकम 480 रूपये को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया ।

माननीय न्यायालय से प्राप्त समंस/वारंट को तामिल करने दिये गए निर्देशन पर वारंटियो को पकडने चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस चौकी चिखली द्वारा 01 स्थायी गिरफ्तारी वांरटी का पता साजी कर धरपकड कर मानननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, सउनि इब्राहिम खान, प्र.आर. अरविंद साहू, म.प्र.आर. वंदना पटले, आर. नागेश्वर साहू, मनोज जैन, गोपाल पैकरा, मिर्जा असलम बेग, म.आर. रेणुका राजपूत एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

गिरफ्तार वारंटी के नाम:- प्र0क्र0 2670/20, अख्तर खान पिता अब्बास खान निवासी मकान नं. 205 सरस्वती ज्ञान मंदिर के पीछे स्टेशनपारा वार्ड नं. 10 राजनांदगांव छ.ग.।