मुरमुंदा दही-हाण्डी लूट कार्यक्रम दौरान शांति भंग करने 05 लोगों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…..

राजनांदगांव 1 सितंबर। मुरमुंदा दही हाण्डी कार्यक्रम में महौल खराब कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है और लगातार इस अभियान के तहत बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 31.08.2025 को संध्या समय में ग्राम मुरमुंदा दही-हाण्डी लूट के कार्यक्रम में नशे के हालत में मोटर सायकल चलाकर लोगों को परेशान कर शांति भंग करने पर 01. नेम कुमार कदम उर्फ गुलशन पिता उमेश कदम उम्र- 24 साल निवासी मुड़पार थाना डोंगरगढ़ एवं 02. भीम राव कंवर पिता कुंजन कंवर उम्र- 23 साल निवासी बम्हनीभांठा थाना डोंगरगांव के विरूद्ध धारा- 185 एमव्हीएक्ट एवं धारा- 170, 125, 135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही किया गया एवं आम जनता को परेशान कर वाद-विवाद कर मारने-पीटने पर उतारू होकर शांति भंग करने वाले 01. संजय कंवर पिता दिलबहार कंवर उम्र- 24 साल निवासी ग्राम राका थाना डोंगरगढ़, 02. महेन्द्र बंजारे पिता बीपत बंजारे उम्र- 32 साल निवासी ग्राम मुरमुंदा थाना डोंगरगढ़ एवं 03. दिलीप मण्डावी पिता शत्रुहन मण्डावी उम्र- 24 साल निवासी ग्राम बोरसी थाना बेरला जिला बेमेतरा हाल ग्राम मुरमुंदा थाना डोंगरगढ़ के विरूद्ध धारा- 170/126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर एसडीएम महोदय के समक्ष उचित कार्यवाही हेतु पेश किया गया है।

Advertisement Carousel
>