मोंगरा बैराज निर्माण स्थल से 18 बंडल छड़ चोरी का खुलासा – 6 आरोपी गिरफ्तार….

मौला मानपुर अंबागढ़चकी 20 जुलाई। मोगरा बराज में चल रहे निर्माण कार्य से 18 बंडल लोहे की रोड चोरी के मामले में पूर्व वॉचमैन और उसके 5 साथियों को पुलिस नेगरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11 बंडल छड़ बरामद कर जप्त किया गया है।

विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदक अशोक पाण्डेय पिता गुरू प्रसाद पाण्डेय उम्र 63 वर्ष ने शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि  इनका मितान इंटरप्राईजेस के नाम से फर्म है जिसे मोंगरा बैराज में वाटर रिर्सोस डिपार्टमेंट का इंपेक्शन बंगला बनाने का टेंडर मिला था  उक्त कार्य के दौरान आवेदक के द्वारा ग्राम मोंगरा बैराज में निर्माणाधीन भवन के लिये बिल्डिंग मटेरियल माह अगस्त 2024 में छड, गिट्टी, सीमेंट रखा गया था। जिसके चौकीदारी के लिए सोनू रावटे  निवासी ग्राम मोंगरा को रखा गया था जिसके द्वारा ठीक से डियूटी नहीं करने पर उसे काम मे आने से मना कर दिया था। जिसके बाद से सोनू काम में नहीं आ रहा था कुछ माह बाद अपने  निर्माणाधीन भवन के लिए रखे गये छड मे कमी महसूस होने पर गिनती करने पर 18 बंडल छड कम होना पाया गया जिसके संबध में काम करने वाले एवं गांव के लोगो से पूछताछ  कर अज्ञात संदेही की पतासाजी किया जा रहा था । मोंगरा बैराज में निर्माणाधीन भवन से 18 बंडल छड कीमती 1,50,000/-(एक लाख पचास हजार) रूपये को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है,  कि रिपोर्ट पर थाना प्रभारी  निरीक्षक अश्वनी राठौर  के कुशल नेतृत्व में  अपराध कायम कर विवेचना में संदेहियों से पूछताछ करने पर सोनू रावटे एवं उनके 04 साथियों के द्वारा 18 बंडल छड को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपीगण 1. सोनू रावटे पिता नरोत्तम रावटे उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोंगरा 2. फनेश तारम पिता रामसिंह तारम उम्र 23 साल निवासी ग्राम मोंगरा 3. लक्की खुटे पिता माखन खुटे उम्र 21 साल निवासी ग्राम भडसेना 4. शुभम कुमार कुंभकार पिता रमेश कुमार कुंभकार उम्र 20 साल साकिन भडसेना  5. तुफान सिंह नेताम पिता सदाराम नेताम उम्र 23 साल साकिन भडसेना  एवं 06 पीकप वाहन क्रमांक CG08V9279 का स्वामी/चालक विनय कुमार साहू उम्र पिता धरमलाल साहू उम्र 22 निवासी ग्राम सेम्हरबांधा थाना अं0चौकी  के मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी गये 18 बंडल लोहे के छड को पीकप वाहन क्रमांक CG08V9279  में ले जाकर छुपाना बताये कुल 18 बंडल छड में से 08 बंडल छड को मोंगरा में हरिशचंद केंवट के घर बाडी के पीछे झाडी में छिपाकर रखे एवं 03 बंडल लोहे का छड ग्राम भडसेना में बिजली पोल  के पास छिंदी झाड में छुपाकर रखा था जो कुल 11 बंडल छड को जप्तकर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं शेष 07 बंडल छड को अज्ञात फेरीकरने वाले कबाडी के पास 10000/- रूपये में बिक्री करना एवं 10000/- रूपये को बाट कर खर्च करना बताया गया आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा का साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपीगणों को  गिरफ्तार किया गया, मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड तैयार   कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Advertisement Carousel
>