म्यूल एकाउण्ट से संबंधित 01 खाता धारक को थाना बसंतपुर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार……

राजनंदगांव 18 जुलाई । पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय रायपुर का ईमेल आईडी से प्राप्त ईमेल के अवलोकन पर पाया कि एक्सीस बैंक के खाता धारको के द्वारा छल पूर्वक एवं सायबर अपराध से प्राप्त धोखाधड़ी से प्राप्त कुल धनराशि 7,77,599.00 रूपये राशी को छुपाने एवं उपयोग किया गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में खाता धारको के विरूद्व अपराध क्रमांक 115/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण के विवेचना के दौरान पूर्व में गिरफ्तार आरोपी 1. तौहिद खान पिता हफीज खान उम्र 25 साल निवासी तुमडीबोड पुलिस चौकी तुमडीबोड, जिला राजनांदगांव, 2. लोकेन्द्र बंजारे पिता उमेन्द्र दास बंजारे उम्र 30 साल निवासी ग्राम पिनकापार थाना डोंगरगढ, जिला राजनांदगांव,3. दिगन्त अवस्थी उर्फ लाला पिता स्व0 शशीकांत अवस्थी उम्र 37 साल निवासी आजाद चौक गौशालापारा राजनांदगांव, हाल बी0टी0आई0 रोड डोंगरगांव बक्शी का मकान थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी शुभम सिंह राजपूत पिता ऋषि सिंह राजपूत के खाता में उक्त ठगी रकम 99,990/रूपये उसके खाता में ट्रांसफर हुआ था। सूचना पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय से आरोपी को जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान पायें गये तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर छत्तीसगढ़ के अलावा विभिन्न राज्यों में सक्रिय म्यूल एकाउंट प्रोव्हाईड करने वाले गिरोह की पतासाजी की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, एवं अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Advertisement Carousel
>