यातायात व्यवस्था एवं सुगम आवागमन के लिए प्रशासन तथा व्यापारियों की संयुक्त बैठक….

राजनांदगांव 28 जून। शहर को व्यवस्थित करने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं सुगम आवागमन के लिए जिलाधीश डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर आज नगर निगम सभागृह में प्रशासन एवं व्यापारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी खेमलाल वर्मा तथा सिटी थाना प्रभारी रोमेन्द्र सिंह, यातायात विभाग के शरद कुमार सहित चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश महामंत्री तरूण लहरवानी व प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल, चेम्बर ऑफ कार्मस के जिलाध्यक्ष कमलेश बैद के अलावा शहर के व्यापारिक क्षेत्र के पार्षद सर्वश्री शैंकी बग्गा, राजेश जैन रानू, जैनम बैद, प्रमोद झंझाडे, पूर्व पार्षद शरद सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक में आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि, शहर में व्यवस्थित यातायात तथा अतिक्रमण हटाने सड़क दुर्घटना रोकने जिलाधीश महोदय द्वारा बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिया गया था। निर्देशानुसार प्रशासन की टीम शहर के व्यस्तम व्यापारिक क्षेत्रों में सुगम यातायात के लिए व्यवस्था सुदृढ़ करने पैदल भ्रमण भी किए थे और उन्ही के निर्देश पर आज सुचारू व्यवस्था के लिए व्यापारियों की बैठक आयोजित आहुत की गई है। उन्होने कहा कि, शहर के प्रमुख मार्ग जयस्तभं रोड, गुड़ाखु लाईन, कामठी लाईन, सदर बाजार, हलवाई लाईन, सिनेमा लाईन में यातायात का दबाव बना रहता है। इसके अलावा ठेला पसरा लगने तथा दुकानों का सामान बाहर रखने से पार्किंग की समस्या के साथ-साथ आवागमन में परेशानी होती है। इन्ही व्यवस्था को सुदृढ़ करने आप लोगो का सहयोग एवं सुझाव लिया जाना है।

अनुविभागीय अधिकारी वर्मा ने कहा कि, शहर के बाजार क्षेत्र में वन-वे तथा बडी गाड़ी का प्रवेश निषेध के अलावा दुकान के सामने किए अतिक्रमण एवं कब्जा कर रखे समान को हटाया जाना है। वर्तमान में अतिक्रमण के कारण यातायात की समस्या उत्पन्न हो रही है। फ्लाई ओव्हर के नीचे लम्बे समय से गाड़ी पार्क किया गया है, जिसे हटाना है। आप सब के सहयोग से अतिक्रमण हटाने तथा व्यवस्थित पार्किंग के लिए कार्ययोजना बनानी है। इस संबंध में कलेक्टर महोदय के भी निर्देश है।

चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने भी अपने सुझाव रखे कि, शहर के प्रमुख मार्ग से ठेला पसरा हटाए जाएं तथा पार्किंग की व्यवस्था की जाए। फ्लाई ओव्हर के नीचे, म्यूनिस्पल में बने पार्किंग, बालाजी मंदिर के पास के रिक्त स्थल, जूनी हटरी के रिक्त स्थल को पार्किंग के लिए व्यवस्थित किया जाए। दुकानों के सामने के अतिक्रमण को हटाया जाए, इस संबंध में दुकानदारों से अपील की जाए। अतिक्रमण मुक्त करने तथा सुगम यातायात के लिए संबंधित क्षेत्र के पार्षदों ने भी अपने सुझाव रखें।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, यातायात बाधित बाजार क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गो में ठेला पसरा लगाने पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए। फ्लाई ओव्हर के नीचे से अतिक्रमण मुक्त कर पार्किंग स्थल बनाया जाए। शहर के प्रमुख मार्ग जयस्तंभ चौक, जूनी हटरी, गुड़ाखु लाईन, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, कामठी लाईन, सदर लाईन आदि क्षेत्र के दुकानदारों को दुकान के सामने से अतिक्रमण, कब्जा मुक्त करने तथा दुकान के बाहर समान नही रखने समझाईस दी जाए। इस संबंध में मुनादी भी कराई जाए और प्रशासन तथा व्यापारियों की संयुक्त टीम शहर में पैदल मार्च कर दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने, समान दुकान की सीमा में रखने समझाईस दी जाए। बैठक में निगम प्रशासन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा व्यापारीगण उपस्थित थें।

Advertisement Carousel
>