शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार…  

राजनांदगांव। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिसन एक व्यक्तिक को गिरफ्तार किया है।

          पीड़िता ने थाना डोंगरगढ़ में दिनांक- 03.06.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 04 माह पहले शादी डाट काम सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी राजकुमार पिता विरेन्द्र कंवर उम्र- 30 साल निवासी दमुआ छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश से मिली थी। दोनों एक ही समाज के होने से शादी करने के लिये मोबाईल के माध्यम से बातचीत करते थे। आरोपी शादी करने का भरोसा रखकर दिनांक- 21.04.2025 के रात्रि में सागर लॉज डोंगरगढ़ में पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद आरोपी पीड़िता के साथ शादी करने से टालमटोल कर शादी करने से इंकार करने की रिपोर्ट पर अप0क्र0- 270/2025 धारा- 69 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायलाय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

Advertisement Carousel
>