अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पत्र में 15 अंक के कुल दो इकाई के प्रश्न की त्रुटि, विशेषज्ञों से जांच की मांग….

राजनंदगांव।पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि शास्त्री ने बताया कि लगभग 5000 से अधिक विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर में भाग लिया है। जिसमे अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पत्र में 15 अंक के कुल दो इकाई के प्रश्न की त्रुटि होने की बात कहते हुए विशेषज्ञों से इसकी जांच करने सहित अधिभार अंक छात्र हित में देने की माँग की है।