अंर्तराज्यीय गांजा तस्करी मामले में गांजे के खरीददार को सागर मध्य प्रदेश से किया गया गिरफ्तार

राजनांदगांव । पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश पर पूरे जिले में नशीले पदाथों की तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में ए.एन.टी.एफ./ सायबर सेल राजनांदगाव प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में सायबर सेल की टीम एवं थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक उपेन्द्र शाह एवं थाना स्टाफ की संयुक्त टीम गठित कर दिनांक 30-03-2025 को थाना बोरतलाव क्षेत्र के बिरे पुलिया चांद-सूरज मेन रोड़ ग्राम बोरतलाव के पास नाकाबंदी कर वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634 के ट्राली में सब्जीयों के कैरेट के नीचे छीपाकर कुल 243.54 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 36,53,100 रूपये परिवहन कर रहे आरोपी- दिलावर अली एवं संतोष पाल को गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों के संयुक्त कब्जे से कुल 243.54 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध दिनांक 30.03.2025 को अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 20(बी) (।।) ग, 29 एन0डी0पी0एस0एक्ट के तहत् पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की दिशा-निर्देश पर इंड-टु-इुड कार्यवरही करते हुए ओडीसा से खरीदकर परिवहन किए जा रहे उक्त जप्त गांजा के एक खरीददार आरोपी काले बहाद्दुर को सायबर सेल की टीम द्वारा सागर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

उक्त प्रकरण में सायबर सेल राजनांदगांव से सायबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार सायबर सेल के सउनि सुमन कर्ष, आर अमित सोनी, जोगेश राठौर, जीवन ठाकुर, परिवेश वर्मा, हेमंत साहू, आदित्य सिंह की अहम भूमिका रही।