अपने ही दोस्त को जान से मारने के लिए चाकू से  हमला करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने किया  गिरफ्तार……

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीआपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, अवैध गांजा, शराब, विक्रेता चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों व सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर चाकू या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर डोंगरगढ़ पुलिस निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

  दिनांक- 03.07.2025 को लगभग 07ः00 बजे के करीब आरोपी श्याम निषाद उर्फ छोटू बिहारी पिता बिहारी निषाद उम्र- 20 साल निवासी ताजिया चौक राधिका नगर डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0 ताजिया चौक के पास अपने दोस्त निथाज्जुद्दीन उर्फ आशिफ खान निवासी कश्मीरी पारा डोंगरगढ़ को अकेल जाते देख दोनों के बीच पाँच दिन पूर्व हुए लड़ाई-झगड़ा पर रंजीश रखते हुए आरोपी माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर तुझे आज जान से खत्म कर दुंगा कहकर अपने पास रखे धारदार चाकू से निथाज्जुद्दीन उर्फ आशिफ खान पर चाकू से बार-बार जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर घायल कर दिया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अप0क्र0- 339/2025 धारा- 296, 351(2), 109 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश कर आरोपी श्याम निषाद उर्फ छोटू बिहारी से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

                 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक राजेश कुमार, प्र.आर.- अखिल अम्बादे, आरक्षक योगेेन्द्र देशमुख, म.आर.- रोजलीन सामीयल का विशेष योगदान रहा है।