
राजनंदगांव 16 नवंबर। अमानत पर खयानत करने वाले आरोपी कंटेनर ट्रक चालक द्वारा ट्रक मेें लोड सामान को कबाडी में बेचकर कंटेनर ट्रक को राजनांदगांव के पेट्रोल पंप में छोडकर फरार हो गया था। चोरी के सामान को खरीदने वाले कबाडी संचालक को भी किया गया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी 13/11/25 को रिर्पोट दर्ज कराया कि 13/10/2025 को उसका ड्रायवर कमलेश शुक्ला द्वारा उसका कटेनर क्र. एम.एच 20 ईजी. 4295 को उडिसा से कार्टून बाक्स वजन 7.350 टन भरकर 17/10/25 तक नागपुर के के.बी.बोर्ड लिमिटेड मे पहुंचाना था। 18/10/2025 को प्रार्थी के चाचा द्वारा उक्त ट्रक को राजनांदगांव के जे.एम पेट्रोल पंप के पास खडी देखा जो की खाली स्थिति में बिना ड्रायवरी के खडा था। आरोपी चालक द्वारा कटेनर क्र. एम.एच 20 ईजी. 4295 मे लोड सामान को अन्य जगह बेचकर कंटेनर ट्रक को खडी कर भाग जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 504/25 धारा 316(3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण अमानत पर खयानत से संबंधित गंभीर मामला होने से मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। बाद पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लालबाग निरी. राजेश साहू के नेतृत्व में थाना लालबाग पुलिस द्वारा टीम गठित कर तकनीकि सहयोग से दिए गए लोकेशन के आधार पर आरोपी कमलेश शुक्ला को धरसीवा जिला रायपुर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त चोरी किए गए कार्टून बाक्स को धरसीवा जिला रायपुर के कबाडी दुकान में बेच कर उक्त खाली कंटेनर ट्रक को राजनांदगांव के जे.एम. पेट्रोल पंप में खडी कर भाग जाना बताया तथा कबाडी दुकान संचालक अमित सायतोडे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जो कि कमलेश शुक्ला से चोरी किए गए कार्टून बाक्स को खरीदना बताने पर दोनों आरोपी के विरूद्ध अपराध करना स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल निरूद्ध किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. राजेश कुमार साहू, प्र.आर. प्रभात तिवारी, म.प्र.आर. खुशबु नागवंशी, आर.प्रशांत भदौरिया, आर. कमल किशोर यादव की भुमिका सराहनीय रहा है।
