
राजनंदगांव 17 जुलाई । पशु तस्करीक मामले में फरार आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्ग दर्शन में दिनांक 28/06/2025 को जरिये मुखबीर से मोबाईल से सुचना मिला कि पीकअप वाहन से अवैध रूप से मवेषी भरकर दूर्ग से नागपुर की ओर कत्लखाना ले जा रहे है। कि सुचना पर हमराह स्टाप के फरहद चौक पहुंचकर चेकिंग पाईट लगाकर वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग दौरान एक पीकअप वाहन सफेद रंग का बिना नंबर को जिसे रोककर चेक किया जिसमें 04 नग भैंस कीमती 615000/रू. भरा हुआ मिला। आरोपीगण को उक्त सभी भैसों का बिक्रीनामा दस्तावेज, कोई सक्षम अधिकारी से जारी किया गया दस्तावेज एवं मवेशियों को परिवहन हेतु को अनुज्ञा पत्र पेश करने हेतु नोटिस दिया गया जो कि कोई दस्तावेज नही होना लिखित में दिया गया। आरोपीगण से जप्त मवेशी एवं वाहनों को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपीगण का कृत्य धारा पशु क्रुरता अधिनियम का पाये जाने से थाना लालबाग में अप.क्र. 297/25 धारा 4, 6, 10 छ.ग.कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगण से पूछताछ कर कर मेमोरण्डम कथन लेख किया जिसमें आरोपी के द्वारा पुलगांव स्थित भारत डेयरी के जसप्रीत सिंह लुथरा के डेयरी से मवेशियों को भरना बताया एवं आरोपी व संदेही के मोबाईल नंबर का सीडीआर के आधार पर आरोपी जसप्रीत सिंह अपराध में संलिप्त होने से आरोपी के मोबाईल लोकेसन के आधार पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी. राजेश कुमार साहू, सउनि ईश्वर यादव, सउनि अष्विनी यदु, आर. राजकुमार बंजारा, आर. राकेश ठावरे, आर. राकेश ध्रुव की भुमिका सराहनीय रहा है।