
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 26 सितंबर। पुलिस विभाग द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा पर थाना मानपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। जिसमें अवैध रूप से गांजा ब्रिक्रि हेतु परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, तथा आरोपी के कब्जे से कुल 02 किलो 81 ग्राम गांजा जब्त किया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा द्वारा मामले मे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जनजाकरूकता अभियान नशा मुक्ति अभियान के तहत धारा 20 (b)एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई। मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति कहगांव भर्रीटोला की ओर से मानपुर की ओर आने वाले मेन रोड NH 930 मे बजाज मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ब्रिक्री करने हेतू मानपुर की ओर आ रहा है, कि सूचना विश्वसनीय प्रतीत होने पर मेन रोड NH 930 शिवलोक मंदिर के पहले पुलिया के पास पहूचकर नाकाबंदी किया गया, कुछ देर बाद मुखबीर के बताए अनुसार कहगांव भर्रीटोला की ओर से बजाज मोटर सायकल सी.टी. 110 मे एक व्यक्ति सामने टंकी मे बोरी रखकर आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोक कर गवाहो के समक्ष पुछताछ करने पर अपना नाम सुनील कुमार धलाने पिता मेहर सिंह धलाने उम्र 35 साल जाति हल्बा साकिन जबकसा थाना मानपुर जिला मो.मा.अं.चौकी का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 2 किलोग्राम 81 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती बाजार मूल्य 20,000/ रूपये जिसे जप्त कर आरोपी को रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।