अवैध शराब परिवहन करने वाले पर बड़ी कार्यवाही, कपड़ा बिक्री की आड़ में शराब परिवहन करने वाला 35 लीटर कच्ची महुआ दारू के साथ गिरफ्तार……

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 20 जुलाई। अवैध रूप से महुआ दारू का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक संजय मेरावी के कुशल नेतृत्व में सुध्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए अवैध शराब कोचियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 20.07.2025 को मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी शिवप्रकाश रामटेके पिता स्व० मंगरिया रामटेके उम्र 40 साल ग्राम पाण्डुटोला थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं०चौकी (छ0ग०) को अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी के अंदर पांच अलग-अलग सफेद रंग के पारदर्शिता झिल्ली में बंधा कच्ची महुआ शराब प्रत्येक झिल्ली में 07-07 लीटर कुल मात्रा 35 लीटर कीमती 7000/-रूपये एवं एक सेन्ट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 2149 में कीमती 02 लाख रूपये जुमला कीमती 2,07000/-रूपये मिला को समक्ष गवाहान के विधिवत जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में सउनि मयाराम नेताम, आरक्षक नंदकुमार यादव, दुवेन्द्र हिरवानी, महिला आरक्षक नेहा साहू का सराहनीय योगदान रहा।