मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 4 सितंबर। पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान चला कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है तथा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के कब्जे से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी वाय.पी.सिंह के निर्देशन में व अति.पुलिस अधीक्षक डी.सी पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी संजय कुमार यादव थाना खडगांव के नेतृत्व में खडगांव पुलिस द्वारा मामले में समुदायिक पुलिसिंग के तहत ‘जनजागरूकता अभियान’ ‘नशा मुक्ति अभियान’ के तहत आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। ग्राम घोटिया में कई वर्षों से स्वस्फूर्त शराब बंदी है किन्तु कई बार समझाईस के बावजूद ग्राम घोटिया निवासी आरोपी राधेश्याम तारम पिता स्व. मंगल सिह तारम उम्र 52 साल द्वारा अवैध रूप से हाथ भटठी का कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहा था जिसे मुखबीर सूचना पर ग्राम वासियो के सहयोग से रेड कार्यवाही कर 07 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 840 रूपये तथा 20 किलो भिंगा पास को जप्त कर आरोपी को रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश करने पर माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने पर 04.09.2025 को जिला जेल राजनांदगांव निरूद्ध किया गया है।