
राजनांदगांव । डोंगरगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के द्वारा अवैध गतिविधियों को रोकने एवं अपराध में अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। जिस पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री में लगाम लगाने शराब कोचियों/तस्करों पर नजर रखने के साथ ही साथ अवैध गतिविधियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में 16.06.2025 को डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव की टीम द्वारा डोंगरगढ़ क्षेत्र के निम्न शराब कोचियों/तस्करों को पकड़कर कार्यवाही किया गया है।
01. *अप0क्र0- 301/2025 धारा- 34(1)(ख) आबकारी एक्ट-* चौथना मोड़ शमशान घाट जेल रोड डोंगरगढ़ के पास आरोपी अमन नागदौने पिता राजेश नागदौने उम्र- 26 साल निवासी वार्ड न0- 14 शंकर मंदिर के आगे बुधवारी पारा डोंगरगढ़ को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये पकड़कर आरोपी से 20 पौवा शोले देशी प्लेन शराब मात्रा- 3.600 बल्क लीटर किमती- 1600/-रू0 एवं बिक्री रकम 250/-रू0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधि0 के तहत कार्यवाही किया गया है।
02. *अप0क्र0- 302/2025 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट-* ग्राम कुरूभाठ सामुदायिक भवन प्रज्ञागिरी रोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपी राजु साहू पिता ईश्वर साहू उम्र- 30 साल निवासी बुधवारी पारा वार्ड न0- 15 डोंगरगढ़ को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु शराब तस्करी करते हुये पकड़कर आरोपी से 52 पौवा देशी शोले मसाला कुल मात्रा- 9.360 बल्क लीटर किमती- 5200/-रू0 एवं एक स्कूटी वाहन क्र0- सीजी 22 वाई 4164 किमती- 45000/-रू0 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उक्त आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है जिसके विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में आबकारी एक्ट एवं विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं से भी प्रतिबंधित किया जा चुका है।
3. एक बत्ती पांच रास्ता चौक डोंगरगढ़ के पास आरोपी रोशन साहू पिता रामविलास साहू उम्र- 30 साल निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड न0- 16 डोंगरगढ़ द्वारा लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे थे। जिसे पकड़कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है। साथ ही आरोपी को प्रतिबंधित करने हेतु धारा- 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही किया गया है।
4. आबकारी एक्ट-* बाजार चौक ग्राम मुसरा के पास आरोपी भिखारी निषाद पिता बिसरू निषाद उम्र- 48 साल निवासी ग्राम मुसराकला थाना डोंगरगढ़ को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये पकड़कर आरोपी से 20 पौवा जम्मू स्पेशल व्हीस्की शराब मात्रा- 3.600 बल्क लीटर किमती- 2400/-रू0 एवं बिक्री रकम 280/-रू0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधि0 के तहत कार्यवाही किया गया है।
05. आबकारी एक्ट-* ग्राम मुरमंुदा चौक़ के पास आरोपी श्रवण कुमार ताम्रकर पिता अशोक ताम्रकर उम्र- 36 साल निवासी ग्राम मुरमुंदा थाना डोंगरगढ़ को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़कर आरोपी से 35 पौवा देशी/विदेशी शराब कुल मात्रा- 6.300 बल्क लीटर किमती- 4490/-रू0 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर, नाकाबंदी की कार्यवाही कर एवं होटल/ढाबा/लॉज चेककर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अवैध गतिविधि होने पर उसमें वैधानिक कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है।