
राजनंदगांव 18 जुलाई। अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी मसाला शराब एवं बिक्री रकम 300 रूपये को पुलिस ने जप्त किया है।
निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर नेतृत्व में आसमाजिक तत्वो व शराब कोचियों के विरूद्व कार्यावाही लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । आज आरोपी राहुल मेश्राम पिता गोरख राम मेश्राम उम्र 52 साल निवासी बसंतपुर कोढीखाना को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के विरूद्व थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 313/2025 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट की तहत् कार्यवाही कर पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया।
उरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, प्र.आर. राजेश परिहार, म.प्र.आर. मेनका साहू , आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
