अवैध शराब बिक्री करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार…..

राजनांदगांव 11 नवंबर/ पुलिस चौकी प्रभारी चिचोला निरीक्षक योगेश पटेल के नेतृत्व में पुलिस चौकी हमराह स्टाप के द्वारा 09.11.2025 को मुखबीर के सूचना पर ग्राम धनडोंगरी पुलिस चौकी चिचोला के एक व्यक्ति शत्रुहन कवर पिता स्व. संतराम कवंर उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम धनडोंगरी पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव (छ०ग०) ‘के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैले मे 04 पौवा जम्मु स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब एवं 26 पौवा गोल्डन गोवा सुपेरियर व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180-180 एम.एल. भरा कुल 5.400 ब्लक लीटर किमती 3120रू जो अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु अवैध शराब बिक्री कर रहा था अवैध शराब को समक्ष गवाहन के बरामद कर जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफतार कर न्यायालय डोंगरगढ के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया सम्पुर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी योगेश पटेल, सउनि. विरेन्द्र नाविक, मप्रआरक्षक 846, आरक्षक 1843 का सराहनीय योगदान रहा।