
राजनंदगांव 8 नवंबर। थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध शराब बिक्री करने वालो पर नजर रख रही है। इसी क्रम में 07.11.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने पास शराब रखा है तथा बिक्री कर रहा है की सूचना की तस्दीक कर आरोपी को शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना डोंगरगांव की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम प्रीतम राजपूत होना बताया शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर आरोपी द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी प्रीतम राजपूत पिता दर्शन राजपूत, उम्र 38 साल, निवासी सिनेमा लाईन डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप 32 पौवा रोमियो, शोले देशी शराब कीमती 2560/- रूपये, बिक्री रकम 2000/- रूपये एवं होण्डा एक्टीवा स्कुटी किमती 50,000/- रूपये कुल जुमला 29,500/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 351/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में निरीक्षक कृष्णा पाटले, थाना प्रभारी डोंगरगांव, सहायक उप निरीक्षक अनिल यादव, आरक्षक जीतेश साहू एवं चन्द्रकांत सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
