अवैध शराब बेचने वाले ढाबा संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

राजनंदगांव 4 अक्टूबर। ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 15 नग बियर बोतल जप्त किया गया है।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन भा.पू.से. के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर अगामी दीपावली त्यौहार में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में अवैध शराब बिक्री व असामजिक तत्वों, गुण्डा बदमाशो व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है, कार्यवाही के दौरान 03.10.2025 को मुखबीर से ग्राम देवादा वीर जी ढाबा में भोला राम क्षत्री पिता भरत लाल क्षत्री उम्र 35 साल साकिन ग्राम इराईकला थाना घुमका जिला राजनादगांव हाल वीर जी ढाबा देवादा थाना सोमनी जिला राजनादगांव अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के मौके पर रवाना होकर वीर जी ढाबा के पास खडे भोलाराम को पकडकर पुछताछ करने पर ढाबा के अंदर शराब रखकर बिक्री करना बताने पर गवाहो की उपस्थिति में ढाबा की तलाशी लेने पर ढाबा के अंदर 12 बोतल धन्डर बोल्ट क्लासीक सुपर स्टांग बीपर मात्रा 7.800 बल्क लीटर कीमती 24,00 रूपये शीलबंद एवं 03 बोतल बीयर सीम्बा स्टांग मात्रा 1.950 बल्क लीटर कीमती 600 रूपये कुल जुमला मात्रा 9.750 बल्क लीटर कुल कीमती 3,000 रूपये मिला, आरोपी भोला राम क्षत्री पिता भरत ताल क्षत्री उम्र 35 साल साकिन ग्राम इराईकली थाना घुमका जिला राजनादगांव हाल वीर जी ढाबा देवादा धाना सोमनी जिला राजनादगांव एवं ढाबा संचालक दलजीत सिंग पिता स्व० कुलवंत सिंग उम्र 40 साल वीर जी द्वाबा देवादा धाना सोमनी जिला राजनांदगांव का कृत्यु धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध धारा सदर का कायम कर आरोपीगण को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उनि प्रमोद श्रीवास्तव, बलदाउ चंद्राकर, प्र.आर. ईमल किशोर, आर. लीलाराम साहू, गुलाब चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा है।

Advertisement Carousel
>