
राजनांदगांव ।पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्ग दर्शन में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालो पर पुलिस चौकी मोहारा द्वारा कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18/06 को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कसारी निवासी लोकेश कुमार साहू अपने किराना दुकान में अवैध शराब ,बिक्री करने के लिए रखा है। कि सूचना पर गवाहों को धारा 179 बीएनएसएस की नोटिस देकर मुखबीर सूचना से अवगत कराकर मौके पर पहुंच रेड कार्रवाई करने पर लोकेश कुमार साहू के किराना दुकान में उसके कब्जे से एक पीला रंग के प्लास्टिक के बोरी में रखे 15 पौवा देशी प्लेन शराब 2.700 बल्क लीटर किमती 1200/ रुपए तथा 10 पौवा गोल्डन गोवा शराब 1.800 बल्क लीटर कीमती 1200/ रूपये कुल शराब 4.500 बल्क लीटर जुमला 2400/रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
आरोपी – लोकेश कुमार साहू पिता रामखिलावन साहू उम्र 33 साल ग्राम कसारी पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरी. ढाल सिंह साहू, प्र.आर. 214 महादेव साहू की भूमिका सराहनीय रहा है।