
राजनंदगांव । जिले में अशांति फैलाने वाले सामाजिक तत्वों नकेल कसने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत पुलिस द्वारा तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोद एवं नगर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्र मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चौकी चिखली मे आम जनता की शिकायतो के आधार पर अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशो पर अंकुश लगाने हेतु कार्रवाई अभियान के तहत्- मनीष साहू पिता रूपलाल साहू उम्र 30 साल साकिन चिखली वार्ड नं. 05 ओपी चिखली जिला राजनांदगांव, डोमन यादव पिता स्व. रामसाय यादव उम्र 32 साल साकिन कांकेतरा ओपी चिखली जिला राजनांदगांव, विक्की जेदिया पिता गणेश जेदिया उम्र 35 साल साकिन 16 खोली स्टेशनपारा ओपी चिखली जिला राजनांदगांव के विरूद्ध धारा 170,126,135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, प्र.आर. समारू राम सर्पा, म.प्र.आर. वंदना पटले, ज्योति साहू आर. मनोज जैन, सुनील बैरागी, आदित्य सोलंकी, मिर्जा असलम बेग, नागेश्वर साहू एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।
