राजनांदगांव 28 जुलाई। मोहारा शिवनाथ नदी में पर्याप्त पानी होने के कारण आज से शहर में दोनो समय पेयजल आपूर्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु में प्रारंभ से ही नदी का जल स्तर अत्यंत कम होने के कारण जल संग्रहण में कमी आई, जिससे शहर के उच्च स्तरीय जलागारों (पानी टंकियों) को भरने मे काफी समय लग रहा था, जिसके कारण शहर में दोनो समय जल आपूर्ति (पानी सप्लाई) करने मे कठिनाई आई और दो दिन में तीन समय शहर में पेयजल सप्लाई की जा रही थी। वर्तमान में वर्षा ऋतु में मोहारा नदी में पर्याप्त पानी होने पर दोनो समय पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
पेयजल सप्लाई के संबंध में महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि मोहारा शिवनाथ नदी एनीकट निर्माण के बाद नदी के सील्ट की सफाई नही होने के कारण एनीकट के 40 प्रतिशत हिस्से में सील्ट जमा हो गया, जिससे जल भण्डारण क्षमता में कमी आई थी, सील्ट निकाल कर ग्रीष्म ऋतु में जलाशयो से पानी लेकर पानी की उपलब्धता के आधार पर दो दिन में तीन समय पेयजल आपूर्ति की गई। उन्होने बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु में अब तक अच्छी बारिश होने पर मोहारा शिवनाथ नदी में पानी की पर्याप्त संग्रहण को देखते हुए आज से नगर वासियो को दो समय सुबह एवं शाम निर्धारित समय में पेयजल आपूर्ति की जावेगी। उन्होने नागरिको से अपील की है कि जिस प्रकार ग्रीष्म ऋतु में आप सबका सहयोग मिला उसी प्रकार हर समय सहयोग करे, पानी का अपव्यय न करे।
