
राजनांदगांव 19 जुलाई। साफ सफाई में गुणात्तम सुधार लाने तथा शहर में चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा प्रतिदिन सुबह वार्डो में जाकर जायजा ले रहे है। आज उनके द्वारा शीतला मंदिर वार्ड, नंदई, फ्लाई ओव्हर के नीचे, साफ सफाई का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अमला को सफाई के लिए दिशा निर्देश दिए।
शीतला मंदिर रोड में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने साफ सफाई का आज सुबह जायजा लिया। बुढा तालाब के किनारे सफाई होता देख कार्य की सराहना करते हुए कहा कि तालाब के किनारे अच्छी तरह सफाई करे तथा तालाब में कचरा एवं झिल्ली पन्नी जाने से रोकने जाली लगावे। उन्होंने कहा कि वार्ड में प्रतिदिन निर्धारित समय तक सफाई करे, पानी भरान क्षेत्र में कच्ची नाली खोदकर निकासी करावे। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर अपने कार्यो का संपादन करेंगे, बिना अनुमति अवकाश पर नहीं रहेगे। उन्होने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाकर गुणवत्ता के साथ कार्य जल्द पूर्ण कराने कहा, ताकि उपयोग के लिए इसे जल्द चालू किया जा सके। शौचालय मरम्मत कार्य में कुछ शौचालय में गुणवत्ताहिन कार्य पर नराजगी व्यक्त करते हुए, कार्य ठीक कराने उप अभियंता को निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन मानिटरिंग कर कार्य कराना सुनिश्चित करें।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा शीतला मंदिर रोड के कार वाशिंग सेन्टर में नल से वाहन धोते देख नल कनेक्शन काटने जल विभाग प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि कार वाशिंग में पानी ज्यादा लगता है, नल से धुलाई करने पर पानी का अपव्यय होता है। उन्होनें सभी कार वाश सेन्टर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। नंदई में सफाई निरीक्षण के दौरान फ्लाई ओव्हर के नीचे गंदगी देख सफाई करने के निर्देश दिए, उन्होंने संबंधित दुकानदारो से कहा कि आस पास कचरा न फैलाए, डस्टबिन में कचरा रख स्वच्छता दीदीयों को दे। कचरा फैलाने पर संबंधित से जुर्माना वसूलने के निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को दिए। उन्होंने कहा कि कचरा फैलाने, अतिक्रमण करने, फैलाकर समान रखने वालो को समझाईस देकर कार्यवाही करे।