आर्म्स एक्ट के तहत दो आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार….

राजनांदगांव 18 अगस्त। सामाजिक तत्वों के धर पकड़ अभियानक तहत डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपी के कब्जे से एक लोहे का चाकू एव लोहे का स्टीलनुमा चाकू को पुलिस ने जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व एसडीओपी  डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्र  में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है इसी अभियान के तहत डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र के आम जनता शांति एंव ध्यान में रखते हुये गस्त पेट्रोलिंग दौरान 02 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा- 25, आर्म्स एक्ट की निम्न कार्यवाही किया गया है-

अप0क्र0- 408/2025 धारा- 25, आर्म्स एक्ट 18.08.2025 के 15ः14 बजे लोधी भवन पेट्रोल पंप के पास बोलतलाव रोड़ में आरोपी कमलेश सोनवानी पिता मुन्नु सोनवानी उम्र 19 साल साकिन रामनगर वार्ड नंबर 21 जेल रोड डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0 के द्वारा अपने पास रखे धारदार चाकु को दिखाकर लोगो को डरा धमका रहा था जिसे आरोपी को धेरा बंदी कर पकडा गया जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू को जप्त कार आरोपी के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।

वही अप0क्र0- 409/2025 धारा- 25, आर्म्स एक्ट 18.08.2025 के दोपहर 14ः46 बजे मुखबीर सुचना पर एक व्यकित गुलाबी रंग का टी-शर्ट एव नीला रंग का का जीन्स पहना है जो अपने पास चाकू रखा है कि सुचना पर पुलिस के द्वारा मुखबीर के बताए स्थान नया बस स्टेण्ड के पास सुभम शौचालय के पास पहुचकार धेराबंदी कर आरोपी शिव चंन्द्रवंशी पिता रविन्द्र चंन्द्रवशी उम्र 20 साल साकिन जेल रोड फारेस्ट नांका के पास वार्ड नंबर 20 डोंगरगढ जिला राजनादंगांव को गिरफ्तार कर आरोपी के बब्जे से एक स्टीलनुमा चाकू जप्त कार आरोपी के विरूद्ध धारा- 25, आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया जेल।

Advertisement Carousel
>