‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत ईडी शिरीष सेलट ने अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प…

राजनांदगांव, 31 जुलाई 2025 । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनीज द्वारा इस वर्ष वृक्षारोपण महोत्सव के तहत पूर प्रदेश में विद्यमान विभिन्न विद्युत कार्यालयों और विद्युत उत्पादन संयंत्रों में 15 अगस्त 2025 तक 50 फलदार एवं छायादार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस वृक्षारोपण महोत्सव के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट के द्वारा ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शहर के मोहारा स्थित 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र कैम्पस में वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरूवात की। इस अवसर पर ईडी श्री सेलट ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता देने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पौधे वितरित कर अपने घर में लगाने हेतु प्रेरित किया। गौरतलब है कि राजनांदगांव क्षेत्र (राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं कबीरधाम जिले) में लगभग 02 हजार 605 पौधे लगाने का लक्ष्य विद्युत कंपनी प्रबंधन द्वारा दिया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत चारों जिलों के विद्युत कार्यालयों एवं उपकेन्द्र में वृक्षारोपण निर्धारित समयावधि तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने कहा कि ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान वास्तव में प्रकृति एवं मां के प्रति आपार सम्मान को जताने का एक सुंदर जरिया है। जिस तरह पेड़ पौधे जीवन की डोर हैं, ठीक उसी तरह मां अपने बच्चों के जीवन को पिरोती है, पेड़-पौधे जलवायु को सुरक्षित रखकर ग्लोबल वार्मिंग से बचाती है। पौधे लगाना ही हमारा दायित्व नहीं है, बल्कि इनकी सुरक्षा और संवर्धन हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए जाने चाहिए। इस दिशा में हम सबको ईमानदारी से प्रयास करने होंगे। जो पौधे इस परिसर में रोपे गए हैं, उनकी देखभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। ईडी श्री सेलट ने राजनांदगांव क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को अधिकाधिक पौधे लगाने हेतु अपील की है। इस अभियान के तहत छायादार व फलदार वृक्ष आंवला, कटहल, कचानार, गुलमोहर, कैंथ, जामुन, करंज, अमरूद, नीम सहित अन्य पौधों को रोपित किया जा रहा है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता मंगल तिर्की, अधीक्षण अभियंता द्वय शंकेश्वर कंवर, के0सी0 खोटे, कार्यपालन अभियंता मुकेश कुमार साहू, सुश्री गीता ठाकुर, बीरबल उइके, नुरेन्द्र साहू, रविकांत शर्मा, सहायक अभियंता रोहित मंडावी, सुशील कोड़पे, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती शेषकुमारी साहू, सुश्री ममता कर्मकार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।