
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 20 नवंबर। मामूली विवाद में एयर गन से फायरिंग कर घायल करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया श्रीमति ईश्वरी पटेल पति नरेश पटेल उम्र 35 साल साकिन वार्ड न.11 टंकीपारा खड़गांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे बडे भाई जीवन पटेल और मेरी माता श्रीमति कौशिल्या बाई पटेल मेरे मायका गांव हाट नवागांव थाना डोगरगांव से हमारे घर खड़गांव 18.11.2025 को आये थे जो 19.11.2025 को दोपहर लगभग 04ः00 बजे मेरे बड़े भाई जीवन पटेल साप्ताहिक बाजार खड़गांव जा रहे थे कि डोकला निवासी लालदास दुग्गा ने बस स्टैण्ड खड़गांव के पीपल पेड़ के पास अनावश्यक मेरे बडे भाई जीवन पटेल से वाद विवाद कर उनकी हत्या करने की नियत से अपने हाथ में रखे चिडिया मारने के बंदूक एयरगन से मेरे बडे भाई जीवन पटेल के पीठ में गोली मार दिया जिससे उनके पीठ में छर्रा धस गया है जिनको आसपास वालो की सूचना पाकर खड़गांव सरकारी अस्पताल लेकर गये वहॉ से रिफर करने पर मोहला अस्पताल लेकर गये है जहॉ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना खडगांव में अपराध क्रमांक 84/2025 धारा 109(1) भारतीय न्याय सहिता 2023, 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान घटनास्थल से आरोपी लाल दास दुग्गा के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त चिडिया मारने वाला एयरगन बंदूक को व गोली को प्रिजर्व कर जप्त किया गया है। प्रकरण की प्रार्थिया प्रकरण के प्रत्यक्षदर्शी गवाह का कथन लेखबद्ध कर। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तारी का कारण बताकर 20.11.2025 के 14ः30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजन को दिया गया है। माननीय न्याालय अं0चौकी में रिमांड पेश करने पर आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल राजनांदगांव में निरूद्ध किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना खडगांव स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रहीं।
