ओवरटेक करने की बात को लेकर तलवार से हमला, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार….

राजनांदगांव 18 अगस्त। पुलिस द्वारा गुंडा बदमाशों कि धरपकड़ अभियान को तेज कर शहर में शांति व्यवस्था को लागू करने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नए बस स्टैंड के पास होटल अवाना के सामने ओवरटेक करने को लेकर दो बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना में दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा 18.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17.08.2025 के रात्रि 10ः30 बजे होटल अवाना के पास गाडी ओव्हर टेक करने के नाम पर मिथलेश पाण्डया व राहुल इसे अश्लील गाली गुप्तार कर जान से खतम करने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास रखे धारदार हथियार से इस पर वार किया जिससे इसके चेहरे में दाहिने हिस्से में चोट लगा तथा बीच बचाव करने आया इसका भाई के बाये हाथ में चोट लगा है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 361/2025 धारा 296,351(2),115(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के निश्चित ठिकानो पतासाजी कर आरोपी मिथलेश पाण्ड्या पिता स्व0 विनोद पाण्डया निवासी प्रभात नगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया गया तथा आरोपी मिथलेश पाण्ड्या के कब्जे से घटना में एक नग तलवार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशयल रिमाण्ड पर भेजा गया। माननीय न्यायायल से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी राहुल घटना कारित कर सकुनत से फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, सउनि. डेजलाल माण्डले, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, म0प्र0आर0 मेनका साहू आरक्षक अतहर अली एवं जामिन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।