शासकीय कर्मचारियों को 30 सितम्बर तक करना होगा ई-केवायसी
ई-केवायसी नहीं करने पर वेतन भुगतान में होगी दिक्कत
राजनांदगांव 19 सितम्बर 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले के समस्त शासकीय कर्मचारियों को ई-केवायसी एक्स कार्य निर्धारित समय-सीमा 30 सितम्बर 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि ई-केवायसी नहीं होने पर कर्मचारियों के वेतन भुगतान में दिक्कत आएगी। इस संबंध में कोषालय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के निर्देशानुसार सभी शासकीय सेवकों को एम्पलाई कॉर्नर एप अथवा एम्पलाई कॉर्नर पोर्टल के माध्यम से अपने व्यक्तिगत विवरण दर्ज कर ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए विभाग द्वारा मानक प्रक्रिया भी जारी की गई है। निर्देश में कहा गया है कि जिन शासकीय सेवकों का ई-केवायसी पहले किया जा चुका है, उनका विवरण आधार एवं समग्र पोर्टल से चेक कर लॉगिन द्वारा सत्यापित किया जायेगा। वहीं जिनका केवायसी लंबित है, उन्हें तत्काल यह प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
