
राजनांदगांव 14 अक्टूबर। 15.10.2025 को स्टेट स्कूल राजनांदगांव में मुख्यमंत्री छ.ग. शासन, विधानसभा अध्यक्ष एवं अन्य मंत्रीगण छ.ग. शासन का आगमन एवं पार्श्व गायक कैलाश खेर का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम को देखने शहर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से अत्यधिक संख्या में लोगो के आने की सम्भावना है। कार्यक्रम के दौरान शहर के भीतर भारी वाहनों एवं मध्यम वाहनों का प्रवेश पूर्णः प्रतिबंधित रहेगी। आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सुगम यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (दिनांक 15.10.2025 के शाम 15.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए) जारी किया गया है। जो निम्नानुसार है-
ऽ बालोद की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मोहारा बायपास से, खैरागढ़ की अेर से आने वाले भारी वाहनों को गठुला से एवं राष्ट्रीय राजमार्ग-53 से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर एवं सीआईटी बायपास से डायवर्सन कर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
ऽ गेट नंबर 01 बल्देव बाग सबेरा संकेत कार्यालय के सामने स्टेट स्कूल गेट व्हीआईपी पासधारी दर्शको का प्रवेश होगा। इनका पार्किंग सबेरा संकेत कार्यालय के पास एवं महारानी स्कूल मैदान में होगा।
ऽ गेट नंबर 02 खैरागढ़ रोड से फैमिली पासधारी दर्शकों का प्रवेश रहेगा। इनका पार्किंग दिग्विजय क्लब एवं नगर निगम कार्यालय में रहेगा।
ऽ गेट नंबर 03 लॉ कॉलेज के बाजू स्टेट स्कूल प्रवेश द्वार से केवल व्हीव्हीआईपी एवं मेम्बर फैमिली पास वाहनां का प्रवेश होगा। इनका पार्किंग स्टेट स्कूल मंच के पीछे रहेगा।
ऽ गेट नंबर 04 लॉ कॉलेज के बाजू तहसील जाने वाली रोड गोल्डन पासधारी एवं मेम्बर फैमिली पास वाहनों का प्रवेश होगा। इनका पार्किंग स्थल तहसील कार्यालय परिसर रहेगा।
ऽ इसके अतिरिक्त जनरल पार्किंग हेतु नया बस स्टैण्ड, एबीस पार्किंग बल्देव बाग, फ्लाई ओव्हर के नीचे, महाराणा प्रताप गार्डन नया बस स्टैण्ड के पास, म्यूनिसिपल स्कूल मैदान, पुत्री शाला पार्किंग, म्यूनिसिपल स्कूल के पीछे पार्किंग स्थल रहेगा। जहॉ अपने वाहन पार्किंग कर कार्यक्रम में शामिल हे सकते है।
ऽ शहर में खैरागढ़ की ओर से आने वाली चारपहिया वाहनों का प्रवेश देशमुख होटल चिखली से बंद रहेगा। अगर शहर की ओर आना चाहते है तो पुराना ढाबा, मोतीपुर की ओर से होकर शहर की ओर आ सकते है।