चरित्र संदेह के चलते कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार….

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 3 सितंबर। पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी तथा फरार हो गया। फरार आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 02.09.2025 को प्रार्थी का लड़का देवेंद्र साहू अपनी पत्नी बालमनी साहू के साथ घर पर सदा की तरह झगड़ा झंझट हो रहा था उसी बात को लेकर प्रार्थी का लड़का देवेंद्र साहू अपनी पत्नी को 02.09.2025 को सुबह करीबन 05.30 से 06.00 बजे के मध्य सोते समय मारने की नियत से घर में रखे लोहे की कुल्हाड़ी से मृतिका के बाये गले पर व बाये कंधे पर वार कर हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर थाना अंबागढ़ में अपराध क्रमांक 53/2025 धारा 194 भा.द.सं. सहपठित धारा 6 पोक्सो एक्ट का मर्ग एवं अपराध क्रमांक 162/2025 धारा 103(1) बीपीएस का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी राठौर के कुशल निर्देशन में थाने में टीम गठित कर प्रकरण के फरार आरोपी देवेंद्र साहू पिता भगवानू राम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी कोहकाबुड़ा निकट थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी को पिकपकार जंगल में छुपा हुआ मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़कर हत्या संबंधी में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी को जप्त किया गया। आरोपी को दिनांक 02/09/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना अंबागढ़ चौकी का विशेष योगदान रहा।

Advertisement Carousel
>