तीन दिवसीय ट्रैव्हल एण्ड टूरिज्म फेयर अहमदाबाद में 31 जुलाई से, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष नीलू शर्मा करेंगे छग का प्रतिनिधित्व…..

राजनांदगांव 30 जुलाई। गुजरात के अहमदाबाद में 31 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक आयोजित ट्रैव्हल एण्ड टूरिज्म फेयर (TTF) में इस बार छत्तीसगढ़ पर्यटन का विशेष आकर्षण रहेगा। पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा आयोजन में भाग लेंगे एवं तीन दिवसीय प्रवास के दौरान राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, जनजातीय संस्कृति और जल पर्यटन को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करेंगे।

श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को सस्टेनेबल व इको-टूरिज्म हब के रूप में प्रोजेक्ट करने का यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। देशभर से भाग लेने वाले प्रदर्शकों के बीच छत्तीसगढ़ अपनी विशिष्टता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ सामने आएगा।

श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का 44% हिस्सा वन क्षेत्र है, जिसमें 32 जनजातियाँ, 80 से अधिक जलप्रपात, और दर्जनों मनमोहक पर्यटन स्थल मौजूद हैं – जो पर्यटकों की पसंद लगातार बढ़ा रहे हैं। प्रदेश की सुशासन सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार पर्यटन अवसंरचना का विस्तार हो रहा है। सड़क, आवास, सुरक्षा एवं प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में सुनियोजित प्रयासों से छत्तीसगढ़ आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उभर रहा है। पर्यटन मंडल इस मार्ट में सांस्कृतिक प्रदर्शन, डाक्यूमेंट्री प्रदर्शनी, एवं इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से राज्य को एक पर्यावरण-संवेदनशील एवं सांस्कृतिक गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करेगा।