धरती-आबा जनभागीदारी अभियान के तहत 15 से 30 जून तक 105 ग्रामों में विशेष शिविरों का आयोजन….

राजनांदगांव 19 जून। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 से 30 जून 2025 तक धरती-आबा जनभागीदारी अभियान अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत राजनांदगांव जिले में विशेष शिविरों के आयोजन के लिए कुल 105 ग्रामों का चयन किया गया है। धरती-आबा जनभागीदारी अभियान अंतर्गत आयोजित विशेष शिविरों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति व निवास प्रमाण पत्र, पेंशन योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, जनधन खाता, पीएम किसान निधि, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना समेत लगभग 17 योजनाओं का सीधा लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जा रहा है। शिविरों में स्वास्थ्य, पंचायत, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, कृषि, खाद्य, राजस्व विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से डिजिटल सेवाएं आधार ई-केवाईसी और दस्तावेज सत्यापन भी किया जा रहा है। शिविर में जनजाति वर्ग के व्यक्ति, समुदाय जो विभिन्न सेवा व योजनाओं से वंचित, पात्र किन्तु लाभान्वित नहीं है, उन्हें संबंधित विभाग द्वारा सेवा व योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाएगा।

धरती-आबा जनभागीदारी अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तर पर कलस्टर तैयार किया गया है। जिसमें राजनांदगांव विकासखण्ड अंतर्गत 18 जून को देवडोंगर एवं 20 जून को मलपुरी, विकासखण्ड डोंगरगढ़ अंतर्गत 18 जून को कलकसा, 20 जून को बागरेकसा, 23 जून को मोतीपुर, विकाखण्ड छुरिया अंतर्गत 18 जून को करमरी, 20 जून को कुमर्दा, 23 जून को महराजपुर, 25 जून को छुरिया, 27 जून को जोब एवं विकासखण्ड डोंगरगांव अंतर्गत 18 जून को तुमड़ीबोड़, 20 जून को अर्जुनी, 23 जून को कोकपुर, 25 जून को खुज्जी एवं 27 जून को करमतरा में विशेष शिविरों का आयोजन कलस्टरवार किया जा रहा है।

Advertisement Carousel
>