नशा मुक्ति एक सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी को मिलकर इस दिशा में काम करना होगा- मोहित गर्ग

राजनांदगांव।दिनांक 26.06.2025 को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग द्वारा अजीज पब्लिक स्कूल के छात्रा/छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें नशीली पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी गई। उन्होंने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और बताया कि यह उनके जीवन और भविष्य को कैसे बर्बाद कर सकता है। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को नशा मुक्ति के महत्व को समझाया और कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो न केवल व्यक्ति को, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करती है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे खुद भी नशा से दूर रहें और अपने दोस्तों और परिवार को भी इसके बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति एक सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी को मिलकर इस दिशा में काम करना होगा।

 साइबर हीरो बनो, साइबर शिकार नही’

 साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा कि साइबर सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया, गेमिंग, ई-मेल व पासवर्ड सुरक्षा के बारे में सरल भाषा में व्याख्यान दिया गया। बच्चों को बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक या अंजान व्यक्ति से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। साइबर बुलिंग, फिशि्ांग, हैकिंग आदि जैसे अपराधों के बारे में बताया गया और इनसे बचाव के उपाय बताए गए। इंटरनेट का उपयोग सोच-समझकर करने और दूसरों की निजता का सम्मान करने की शिक्षा दी गई। ‘साइबर हीरो बनो, साइबर शिकार नही’ का संदेश दिया गया और इसके साथ ही स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चों को सड़क पर सुरक्षित चलने, यातायात संकेतों की पहचान करने तथा हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपायों के महत्व को बताया गया। शराब सेवन कर वाहन न चलाने तथा बिना हेलमेट वाहन न चलायें, यातायात नियमों का पालन करने हेतु कहा गया।

  कार्यक्रम के अंत में, बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने नशा से दूर रहने और दूसरों को भी इससे बचाने का संकल्प लिया।

  इस अवसर पर अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा के पदाधिकारी व शिक्षकगण तथा लगभग 200 स्कूली बच्चे उपस्थित थे।