नशीली दवाई सप्लाई करने और बेचने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार…..

राजनांदगांव 8 अक्टूबर। पुलिस द्वारा अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ लगातार अभियान चला कर बचने एवं सप्लाई करने वाले आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में 190 नग नशीली टैबलेट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में अवैध रूप से गांजा, शराब नशीली दवाईयों टेबलेट के बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 07.10.2025 को विश्वस्त सूत्रो से सूचना मिला कि ट्रक क्रमांक सी0जी0 08 ए0एस0- 8158 के चालक किशोर सिन्हा महाराष्ट्र से नशीली टेबलेट लाकर राजनांदगांव में बिक्री करता है, आज महाराष्ट्र से नशीली टेबलेट लेकर आ रहा है। कि सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल पुलिस राजनांदगांव की सयुक्त रूप से टीम गठित कर न्यु चंद्रा कॉलोनी के पास जी0ई0 रोड़ किनारे राजनांदगांव में नाकेबंदी कर ट्रक क्रमांक सी0जी0 08 ए0एस0- 8158 आते दिखाई देने पर उसे रोककर ट्रक के चालक एवं ट्रक में सवार 01 व्यक्ति को नीचे उतार कर नाम व पता पूछने पर अपना नाम 01. किशोर सिन्हा, 02. किशन सेन बताया, जिनके तलाशी लेने पर दोनों व्यक्ति के जेब में नशीली गोलियां 02 पैकेट नाइट्रोसम- 10 टेबलेट कुल 190 नग किमती 1482 रूपये, बरामद हुआ। पूछताछ पर ट्रक चालक किशोर सिन्हा द्वारा नाइट्रोसम- 10 टेबलेट को महाराष्ट्र से खरीदकर राजनांदगांव लाकर किशन सेन पिता एवं विशाल मिश्रा को देता है एवं उक्त नशीली टेबलेट को किसन सेन एवं विशाल मिश्रा द्वारा राजनांदगांव शहर में बिक्री करता हैं जिनके के कब्जे से नशीली नाइट्रोसम- 10 टेबलेट 190 नग किमती 1482 रूपये, 03 नग टचस्क्रीन मोबाईल किमती 30,000 रूपये एवं ट्रक क्रमांक सी0जी0 08 ए0एस0- 8158 किमती 12,00,000 (बारह लाख) कुल 12,44082/- (बारह लाख चौवालीस हजार बयासी रूपये) रूपये को जप्त किया जाकर अप0क्र0 605/25 धारा 21 (बी) नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) एक्ट पंजीबद्व कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 08.10.2025 को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया जेल।

ज्ञात हो की पूर्व में भी डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 02 प्रकरणों में 127 नग नशीली टेबलेट और थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 1499 नग नशीली टेबलेट जप्त किया गया। ओडिसा, बिहार से आरोपियों को गिरफ्तार कर नेटवर्क को तोडा गया है। इंड टू इंड की विवेचना की जा रही है। आगे भी नशीली दवाईयां टेबलेट, मादक पदार्थ गांजा, शराब बिक्री मे संलिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नंदकिशोर गौतम, उप निरीक्षक राधेश्याम जूर्री, प्र.आर. जी.सिरील कुमार, आरक्षक राजेश साहू, जय कुमार कंवर, श्रीनिवास राव तथा सायबर सेल राजनांदगांव से उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, प्रा.आर. अनित शुक्ला, आर. अमित सोनी, परिवेश वर्मा, जोगेश राठौर एवं थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement Carousel
>