निगम के 3 कर्मचारी सेवानिवृत्त, सेवानिवृत्त कर्मचारियो को आयुक्त की उपस्थिति में दी गई भावपूर्वक बिदाई…..

राजनांदगांव 30 जून। नगर निगम में कार्यरत सहायक राजस्व अधिकारी जगीनराम चंद्रवंशी सहित लाईनमेन भागीरथी साहू तथा मजदूर श्रीमती कन्ना बाई सोनाऊराम बंजारे आज अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए जिन्हें निगम सभागृह में आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बिदाई समारोह में भावपूर्वक बिदाई दी गई। कार्यक्रम में आयुक्त सहित उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके वा दीपक खाण्डे द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।

बिदाई समारोह में आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि हम आप लोगो के आभारी है कि आपने अपने जीवन का बहुमूल्य समय निगम में परिवार की तरह व्यतीत कर अपने कार्यो का निष्ठापूर्वक ईमानदारी से निर्वाहन किया। उन्होंने कहा कि निगम एक ऐसा कार्यालय है जहॉ सभी विभाग में काम करने का अनुभव होता है और अच्छा कार्य कर उदाहरण पेश करते है, जिससे उनके अनुभव का लाभ उनके अधिनस्थ कर्मचारियो को मिलता है। उन्होने कहा कि लंबे समय तक सेवा देने के कारण अपने पारिवारिक दायित्वो का अच्छी तरह से निर्वाहन नही हो पाता, चुकि अब आप सेवानिवृत्त हो रहे है तो अपने पारिवारिक दायित्वों का भी बखुबी निर्वाहन करे, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हॅॅू।

सहायक राजस्व अधिकारी जगीनराम चंद्रवंशी ने सभी अधिकारी कर्मचारियो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नगर निगम में बहुत कम समय कार्य करने के लिए मिला, लेकिन राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग में आप लोगो के सहयोग से अच्छा कार्य किया। उन्होंने कहा कि डिमाण्ड दुरूस्त करने, राजस्व वृद्धि करने कर्मचारियो को प्रेरित किया और सभी ने सहयोग कर कार्य किया, जिसे मै कभी भुला नही पाउंगा।

कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके एवं दीपक खाण्डे ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर ये कर्मचारी आज शासन नियमों के तहत सेवानिवृत्त हो रहे है। इन्होंने लंबे समय तक अपने कार्यो का कुशलता से निर्वाहन किया, यह हम सबके लिए अनुकरणीय है। बिदाई समारोह का संचालन व आभार प्रदर्शन प्र.कार्यालय अधीक्षक नारायण यादव ने किया। इस अवसर पर प्र.सहायक अभियंता वसीम खान, सहायक लेखाधिकारी राकेश नंदे,प्र.सहायक राजस्व अधिकारी अशोक चौबे सहित अधिाकरी कर्मचारी उपस्थित थे।