पिकअप से पैसा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

राजनंदगांव। पिकअप वाहन से किसान के ₹3 लाख की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है।

प्रकरण में प्रार्थी विनोद कुमार साहू पिता सुरेन्द्र कुमार साहू उम्र 25 साल निवासी गर्रापार थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव छ.ग. थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.07.2025 के रात्रि करीबन 09.00 बजे प्रार्थी के पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 08 एजी 0360 के सीट बैग में रखे 3,00,000/- रूपये (तीन लाख रूपये) को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना गैंदाटोला के अपराध धारा 303 (2), 305(सी) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। तथा गैंदाटोला एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित किया गया। अज्ञात आरोपी की पता तलास के दौरान ग्राम गर्रापार थाना गैंदाटोला के संदेही छगन लाल साहू को पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान संदेही द्वारा सही सही जवाब नही दे रहा था जिसे कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि 01.07.2025 को छगनलाल साहू प्रार्थी विनोद कुमार साहू एवं ओमप्रकाष साहू के साथ धान के लिए खातु लेने प्रार्थी विनोद कुमार साहू के पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 08 एजी 0360 में ग्राम अर्जुनी गया था अर्जुनी से खातु खरीदकर पीकअप में भरकर गांव गर्रापार वापस आए खातु को खाली करने के लिए प्रार्थी विनोद और ओमप्रकाष गाडी से उतरे उसी दौरान आरोपी छगनलाल साहू पिता बुधराम साहू उम्र 35 साल निवासी गर्रापार थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव छ0ग0 द्वारा ड्रायवर सिट के निचे रखे बैंग को निकाल कर गांव के गली से पैदल जाते जाते बैंग से पैसा को निकालकर बैग को कही फेक दिया पैसा को अपने कमीज के अंदर रखा था जो रास्ते से जाते जाते कुछ पैसा गिर गया बाकी पैसा को लाल गमछा में बाधकर अपने झोफडी वाले खेत के मेंड में लगे बोईर पेड के निचे छुपा कर रखा था। आरोपी को लेकर टीम के साथ आरोपी के खेत बोईर पेड के पास गये आरोपी लाल गमछा में बंधे पैसा को निकाल कर पेष किया जिसे गवाहो के समक्ष गिनती करने पर 500 रूपये का 04 बंडल जिसमें 03 बंडल में 500 रूपये का 100-100 नोट एवं 01 बंडल में 500 रूपये का 58 नोट कुल रकम 1,79,000/- रूपये को जप्त किया गया। आरोपी को 03.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना गैंदाटोला के उनि राहित खुटे, सउनि मेंघनाथ सिन्हा, आर. भुपेन्द्र मंडावी, राकेष साहू एवं सायबर सेल से सउनि सुमन कर्ष, प्रधान आर. अनित शुक्ला, आर. अविनाश झा, हेमंत साहू, आदित्य सिंह का सराहनीय योगदान रहा।