पुर्व विधायक संग ग्रामीणों ने मासूम बच्चे को न्याय के लिए नेशनल हाईवे 53 में किया चक्काजाम…

राजनांदगांव। सड़क चिर्चारी मे सूचना बोर्ड घटना मे मृत बच्चा हुए वूवाशं के पोस्टमार्टम की जानकारी मिलते ही खुज्जी विधधानसभा की पूर्व विधायक छुरिया स्थित मर्चूरी पहुची। जहां बच्चे की मृत्यु में प्रशासन की लापरवाही की जानकारी मिलते है।जहां ग्रामीणों में असंतोष को देखते हुए उन्होंने ग्रामीणों सह नेशनल हाईवे 53 पर चक्का जाम कर मासूम को न्याय दिलाने की बात कही है।

छुरिया जनपद के ग्राम सड़क चिरचारी मे वर्ष 2024- 25 मे हेडपंम्प खनन कार्य 15 वित्त के राशि से किया गया था उक्त कार्य का सूचना बोर्ड बनाया गया था उसके गिरने से 5 वर्षी बच्चे का दबने से मौत हो गया है  नियम से 9 इंच का बनाना होता मगर उक्त सूचना बोर्ड लगभग 4 इंच मोटाई का बताया जा रहा है दिवार से चिपका कर बनाया गया था सूत्रो से जानकारी है खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक छन्नी साहू बच्चे का पोस्टमार्टम के बाद मामले पर ग्रामीण व परिजन के घटना का जांच व मुअवजा का मांग सकती है।