पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में (MCP) का निरीक्षण कर ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश …..

राजनांदगांव 24 दसंबर। पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव सुश्री अंकित शर्मा द्वारा आज शहर क्षेत्र में लगाए गए एमसीपी (मोबाइल चेक पोस्ट) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी तैनाती, चेकिंग प्रक्रिया एवं सतर्कता के संबंध में जानकारी ली गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा एमसीपी ड्यूटी को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गंभीरता से जांच करने, दस्तावेजों की समुचित पड़ताल करने तथा आम नागरिकों से शालीन व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही एमसीपी पर तैनात बल को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने एवं वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर सूचना देने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान संबंधित थाना प्रभारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।