पुलिस द्वारा लगभग 20 लाख रूपये कीमत के गुम हुए कुल 100 नग मोबाईल फोन को ढूंढ कर मोबाईल फोन स्वामियों को किया गया सुपुर्द….

रायपुर 26 सितंबर। पुलिस द्वारा गुम मोबाइल की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रायपुर पुलिस द्वारा 100 नग मोबाइल फोन को बरामद कर आवेदकों को सुपुर्द किया गया है।

गुम मोबाईल फोन की बरामदगी सुनिश्चित करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को गुम मोबाईल फोन को ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा गुम हुए कुल 100 नग मोबाईल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। कुल 100 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 20 लाख रूपये बरामद कर 26.09.2025 को मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को वितरित किया गया।

रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मोबाईल फोन बरामद किया गया। जिसमें से उ.प्र., उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार से मोबाईल फोन बरामद किया गया।

Advertisement Carousel
>