
राजनांदगांव । पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में चोरी, लूट, झपटमारी, चाकूबाजी, नशीले पदाथों की तस्करी आदि की घटना की रोकथाम के लिए 25.06.2025 को थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, ओपी चिखली प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, ओपी सुरगी प्रभारी निरीक्षक संकरगिरी गोस्वामी, ओपी तुमडीबोड़ प्रभारी दिलीप पटेल, थाना आजाक प्रभारी निरीक्षक संतोष ठाकुर, प्रभारी यातायात शाखा अजय खेस सहित लगभब 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत अटल आवास पेंड्री के आवासीय परिसर में जाकर वहां स्थित 400 से अधिक घरों को चेक किया गया एवं उनमें रहने वाले लोगों की भी तलाशी ली गई। वहां रह रहे मकान मालिकों, किरायदार व अन्य बाहरी मुसाफिरों की भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लोगों के आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, आदि चेक कर तस्दीक किया गया। गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश तथा उपद्रिवि तत्वों की भी चेकिंग की गई इस दौरान 1.099 किलोग्राम अवैध निशीला पदार्थ गांजा एवं 01 नग डिजिटल तराजू मिलने पर आरोपी सुनील मरकाम पिता भरत मरकाम उम्र 27 साल, निवासी अटलआवास पेन्ड्री ब्लॉक नं.12 मकान नं.-7 के विरूद्ध 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई एवं अन्य आरोपियों के पास से 03 धारदार चाकू एवं 01 तलवार मिलने पर सभी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार जिले के अन्य संदिग्ध इलाकों में कॉबिंग गस्त एवं चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।