प्रियंका पंकज कुरंजेकर बनी पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की अध्यक्ष…..

राजनांदगांव 20 जलाई । पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास एवं शास. पो.मे. परियोजना कर्मचारी पुत्री कन्या छात्रावास बल्देव बाग़ के निगरानी समिति के अध्यक्ष हेतु नगरनिगम की पार्षद प्रियंका कुरंजेकर को मान. महापौर की अनुशंसा निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने नामांकित किया गया है। ज्ञात हो कि छात्रावास में रहने वाले बालिकाओं के हितों के संरक्षण और संवर्धन हेतु समस्त छात्रावास में निगरानी समिति का गठन किया जाता है इसी कड़ी में यह नियुक्ति की गई है।

नियुक्ति के पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि वह अपनी इस नवीन दायित्व का पूर्ण रूपेण पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगी ,बच्चों की पढ़ाई, आवसीय परिसर की सफाई एवं बच्चों को मिलने वाली सुविधा सुरक्षा में कोई कोताही नही होगी। एसटी, एससी बच्चे अपने घरों से निकलकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने यहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं इसलिए बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही बच्चों को यहां पर किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।