फार्म हाउस से मुर्ति चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता…..

राजनंदगांव 2 अक्टूबर। डोंगरगढ़ प्रज्ञागिरी के पास स्थित फार्महाउस से देवी देवताओं की मूर्ति चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 09.08.2025 को प्रार्थी विजय अग्रवाल पिता स्व. प्रहलाद अग्रवाल उम्र- 55 साल निवासी भगत सिंह चौक डोंगरगढ़ द्वारा थाना डोंगरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि ग्राम कुरूभाट प्रज्ञागिरी के पास छोटे भाई तरूण क्रान्ती योग का फार्म हाउस है जिसमें बरामदा में रखे गणेश, लक्ष्मी माता, काली माता, बुद्ध, सरस्वती माता की मुर्ति तथा अन्य छोटी मुर्ति को 05.08.2025 के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप0क्र0- 398/2025 धारा- 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने टीम के साथ अज्ञात आरोपी एवं माल मशरूका के पता तलाश दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य तकनिकी साक्ष्य की मदद से संदेही आरोपी सुमीत घरड़े पिता रमेश घरड़े उम्र- 28 साल निवासी भुरवाटोला डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो आरोपी सुमीत घरड़े द्वारा चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी से चोरी गई मुर्ति को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध करना सबुत पाए जाने से आरोपी को 02.10.2025 गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्ययालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

आरोपी को पकड़ने में सउनि मुजीब रहमान कुरैशी, प्र0आर0- अखिल अम्बादे, आरक्षक योगेष कुमार साहू, किशन कुमार चन्द्रा, योगेश देखमुख, चितेश गात्रे का विषेष योगदान रहा है।

Advertisement Carousel
>