
रायपुर 25जुलाई । बेंगलुरु में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट (IITM) में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। देशभर के पर्यटन विभागों एवं विभिन्न राज्यों की भागीदारी वाले इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ ने अपनी सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आध्यात्मिक विविधताओं को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा एवं प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, IFS विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री आचार्य ने छत्तीसगढ़ की पर्यटन क्षमताओं और संभावनाओं पर आधारित एक संक्षिप्त एवं प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिसमें राज्य के उभरते पर्यटन स्थलों, निवेश अवसरों एवं विभाग की योजनाओं को रेखांकित किया गया।
वहीं, श्री शर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों, यात्रा एजेंसियों और अन्य संबंधित हितधारकों से संवाद करते हुए पर्यटन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य की नई पर्यटन नीति, निवेश आमंत्रण और स्थानीय समुदायों की भागीदारी जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान श्री शर्मा ने कर्नाटक सहित अन्य भाग ले रहे राज्यों के पर्यटन व्यवसायियों और गंतव्य प्रबंधन कंपनियों (DMCs) से भी मुलाकात की, और उन्हें छत्तीसगढ़ भ्रमण एवं संभावित सहयोग हेतु आमंत्रित किया।
