
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 24 अगस्त। भारतीय मार्शल आर्ट टीम में चयन करवाने के नाम पर आरोपियों ने महिला खिलाडी से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं० चौकी श्रीमान वाय पी सिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अं०चौकी डी.सी. पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी संजय कुमार यादव थाना खड़गांव के निर्देशन में खड़गांव पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हुए आरोपींगणों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारीक अनुसार थाना खड़गांव के अपराध क्रमांक 33/2025 थारा 318(4),61(1),3(5) बी.एन.एस. के प्रार्थी तरूण कुमार चौधरी ने 07.05.2025 को एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि उनकी बेटी गीतांजली चौधरी जो की मार्शल आर्ट में नेशनल खिलाड़ी है उसे उसके सहपाठी लाकेश सिन्हा निवासी आमापारा बालोद तथा उसके बुआ का लडका टिकेन्द्र कुमार सिन्हा निवासी ग्राम मटिया (पोण्डी) जिला बालोद ने गीतांजली को भारतीय टीम में चयन करवाएंगे कहते हुए षडयंत्रपूर्वक छल करते हुये भारतीय टीम में चयन करवाने के नाम पर धोखाधडी कर 6,97,000 रूपये की ठगी किये है जो आरोपीगण लाकेश सिन्हा, टिकेन्द्र सिन्हा, भोजराम के विरूद्ध अपराध धारा 318(4),61(1) बी एनएस. का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । दिनांक 31.08.2024 से 08.02.2025 तक टिकेन्द्र द्वारा भेजे गये क्यूआर कोड़ में अलग अलग किस्तों में कुल 6,77,000 रूपये तथा टिकेन्द्र द्वारा अपना दोस्त भोजराज के पेटीएम मोबाईल नम्बर में 20,000 रूपये अर्थात लाकेश सिन्हा, टिकेन्द्र सिन्हा, भोजराज ने पूर्व योजना के तहत गीतांजली चौधरी के साथ षडयन्त्रपूर्वक छल करते हुये भारतीय टीम में चयन करवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 6,97,000 रूपये की ठगी किया गया।
प्रकरण की सम्पूर्ण विवेचना पर आरोपीगण 01. टिकेन्द्र कुमार सिन्हा पिता लिलार सिंह सिन्हा उम्र 25 साकिन वार्ड नंबर 10 मटिया (पी) थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.) 02. लाकेश गजेन्द्र पिता विकेश गजेन्द्र उम्र 21 साकिन वार्ड नंबर 14 सिचाई कालोनी बालोद थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.) 03. भोजकुमार साहू पिता शिवशंकर साहू उम्र 24 साल साकिन वार्ड नंबर 01 मुंजालपाथरी बाना गैदाटोला जिला राजनांदगांव (छ.ग.) द्वारा थारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् दिनांक 23.08.2025 के गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजन को दिया गया है। प्रकरण के विवेचना व आरोपी का पता तलाश में सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद वर्मा, आर. कैलाश मसीह, आर. अशोक सोरी, आर. उमेन्द्र पिस्दा, म. डीएसएफ आर. बुधयारिन बोवेलकर की विशेष भूमिका रही।