
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 22 नवंबर। भेड़ चोरी करते पकड़े जाने पर युवक पर छुरा मारकर भेड़ चोरी करने वाले 3 आरोपीयों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया है आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व हथियार को पुलिस ने बरामद कर जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी वाय पी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी अंबागढ़ चौकी ताजेश्वर दीवान के निर्देशन मे तथा अम्बागढ़ चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर व चौकी पाटन खास प्रभारी गणेश यादव के कुशल नेतृत्व में भेड़ चोरी व मारपीट के मामले में तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक श्याम रबारी पिता जग्गा रबारी उम्र 25 वर्ष, ग्राम मिंदीआड़ा थाना अंजार जिला कच्छ (गुजरात) का थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लगभग छह वर्षों से मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एवं महाराष्ट्र बॉर्डर क्षेत्र के जंगलों में अपने साथियों के साथ भेड़ चराता है।
21/11/2025 को लगभग 05:00 बजे मेरा नौकर सुरज बैगा ने बताया कि एक भेड़ नजर नहीं आ रही है। अपने बड़े भईया माँगा रबारी के साथ मोटरसायकल मे खोजत हुए ग्राम डंडासुर की ओर आया तो डंडासुर से वासड़ी जाने वाला कच्चा मार्ग पर पेड़ के पास तीन व्यक्ति मेरा भेड़ को छुरी से काटकर सिर व धड को अलग-अलग कर दिए थे पूछने पर तीनों व्यक्तियों हम दोनों को मां बहन की गंदी-गंदी गाली देने लगे एवं मेरे बड़े भैया मंगा रबारी को हाथ मुक्का से मारपीट किए तथा इंद्र कुमार नेताम अपने हाथ में रखें लोहे के छुरा से मेरे बड़े भैया के बाएं भुजा के पीछे पीठ में वार कर दिया जिससे खून निकलने लगा मेरा भैया वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया तीनों व्यक्ति कटे हुए भेड़ को छोड़कर भाग गए मैं भेड़ डेरा के मुखिया को फोन कर बताया दोनों के आने के बाद हम लोग मंगा रबारी को अस्पताल वासड़ी पहुचाये की रिपोर्ट पर अपराध:- क्रमांक 195/2025 धारा 296, 303(1), 118(1), 3/5 बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी इंद्रकुमार नेताम पिता शंकर लाल नेताम, उम्र 45 वर्ष
निवासी – ग्राम डंडासुर, थाना–पाटनखास, पवन कुमार यादव, पिता गनपत यादव, उम्र 35 वर्ष
निवासी – ग्राम डंडासुर, थाना–पाटनखास, अर्जुन सिंह पिता हिरामन लाउत्रे, उम्र 30 वर्ष
निवासी – ग्राम डंडासुर, थाना–पाटनखास, को पकड़कर थाना लाकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी इंद्र कुमार नेताम के द्वारा घटनास्थल में पेश करने पर एक छुरा मुताबिक सम्पति जप्ती पत्रक समक्ष गवाह के एवं आरोपी अर्जुन लाऊत्रे के द्वारा घटनास्थल में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल को समक्ष गवाह के जप्त कर कब्ज़ा पुलिस मे लिया गया आरोपीगड़ो का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर मामला अजमानती होने से न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी पाटनखास के समस्त स्टाफ का सराहनी योगदान रहा।
