मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 13 अगस्त। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मदनवाड़ा के बंडा पहाड़ क़े रेतेगांव क़े पास पुलिस व नक्सलियों के बीच घंटों मुठभेड़ हुई, गोलीबारी रुकने पश्चात पूरे एरिया का सर्च करने पर 02 नक्सलियों की डेड बॉडी क़ो पुलिस टीम अपने कब्जे में लिया है। जिसमें (1) विजय रेड्डी(DKSZCM), (2) लोकेश सलामे (DVCS) जिनकी विस्तृत जानकारी पुलिस विभाग द्वारा विस्तार से पृथक से जारी की जाएगी।
