
राजनंदगांव 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु संभावित परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यार्थी व्यापम के पोर्टल वेबसाईड vyapamcg.cgstate.gov.in में जाकर लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को फॉर्म भरना आवश्यक होगा। जब तक अभ्यार्थी फॉर्म नहीं भरेंगे और व्यापम की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं करेंगे, वे लिखित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।