
राजनांदगांव 21 जून। महापौर मधुसूदन यादव ने मोहारा जल संयंत्रगृह का पार्षदो के साथ निरीक्षण कर बारिश के पूर्व सभी पंप दुरूस्त कर आवश्यक समाग्री का पर्याप्त भण्डारण के निर्देश दिए। मोहारा के 10, 17 एवं 27 एमएलडी प्लांट का नए पार्षदो ने निरीक्षण कर जल शोधन प्रक्रिया देखी।
महापौर श्री यादव मोहारा जल संयंत्रगृह के तीनो प्लांटो का क्रमशः निरीक्षण कर कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी लिये, उन्होने कहा कि वर्षाऋतु को ध्यान में रखते हुये एलम, ब्लीचिंग तथा क्लोरिन गैस व अन्य आवश्यक सामाग्री का पर्याप्त भंडारण रखे, मशीन आदि को दुरूस्त रखे, अतिरिक्त मोटर भी रखे ताकि खराब होने की स्थिति में बदला जा सकें। उन्होंने 27 एमएलडी प्लांट में लगे नये मोटर को जल्द चालू करने कहा जिससे पानी सप्लाई बढेगी, जिससे आम जनता को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होनंे कहा कि अत्याधिक बारिश से बाढ की स्थिति निर्मित होती है, जिसे ध्यान में रखकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि पेयजल सप्लाई प्रभावित न हो, उन्होेंने बारिश के पूर्व सभी पानी टंकीयो की सफाई करने के भी निर्देश दिए।